बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू से मिलने से किया मना तो धरने पर बैठ गई महिला, कहा- मेरे लिए भगवान हैं - ईटीवी भारत

महिला ने कहा कि जब तक हमें अपने भगवान समान नेता लालू यादव से मिलने नहीं दिया जाएगा, तब तक मैं यूं ही बैठी रहूंगी.

धरने पर बैठी महिला

By

Published : Mar 23, 2019, 5:14 PM IST

पटना/रांची: शनिवार को लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है, इस दिन उनके कई करीबी रिश्तेदार और कार्यकर्ता मिलने आते हैं. रिम्स के बाहर शनिवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला. जब बिहार से आई एक महिला कार्यकर्ता लालू यादव से मिलने की जिद पर अड़ गई और मना करने पर धरने पर बैठ गई.

दरअसल, रिम्स के पेइंग वार्ड के सामने बिहार के बख्तियारपुर के खुसरूपुर इलाके से आई मुन्नी रजक लालू यादव से मिलने के लिए उनके वार्ड के सामने ही धरने पर बैठ गई. मुन्नी रजक ने कहा कि जब तक हमें अपने भगवान समान नेता लालू यादव से मिलने नहीं दिया जाएगा, तब तक मैं यूं ही बैठी रहूंगी. क्योंकि लालू यादव जी एक ऐसे नेता हैं जो गरीबों को सम्मान और प्यार देते हैं. इसके बावजूद भी एनडीए सरकार द्वारा उन्हें तंग किया जा रहा है.

धरने पर बैठी महिला

इस दौरान मुन्नी रजक ने कहा कि पिछले दिनों झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को स्वाइन फ्लू जैसी खतरनाक बीमारी हुई थी और उन्हें लालू जी के वार्ड के बगल में रख दिया गया था. जिसके कारण हमें लालू जी के स्वास्थ्य की चिंता बढ़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details