बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के 'रीत' आशा को कर पाएंगे चित, तेजस्वी को एतना भरोसा काहे बा? - तेजस्वी यादव

रीतलाल यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबियों में एक रहे हैं. यही कारण था साल 2014 लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से किस्मत अजमाने उतरीं लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के लिए लालू यादव रीतलाल यादव के घर पहुंचे, फिर पढ़ें पूरी खबर...

बिहार की राजनीति
बिहार की राजनीति

By

Published : Oct 13, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 10:50 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव इस बार बाहुबलियों पर कुछ ज्यादा ही भरोसा कर रहे हैं, यही कारण है कि अनंत सिंह के बाद रीतलाल यादव को टिकट दिया है. तेजस्वी को भरोसा है कि इस बार बीजेपी के गढ़ में रीतलाल यादव आशा सिन्हा को चित कर देंगे.

जानकार बताते हैं कि रीतलाल यादव शुरू से ही आरजेडी और लालू के नजदीक रहे हैं. हालांकि, समयानुसार दोनों में दूरियां जरूर आयी. रीतलाल यादव की पहचान दानापुर इलाके में बाहुबली के तौर पर होती है. साल 2010 विधानसभा चुनाव में ये निर्दलीय चुनाव लड़े थे, हालांकि चुनाव में वो हार गए. फिर 2015 में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में जेल में रहते हुए विधान परिषद का चुनाव लड़े और जीत गए, फिलहाल रीतलाल यादव विधान पार्षद हैं.

हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली बेल

कौन हैं रीतलाल यादव
रीतलाल यादव बीजेपी नेता सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड मामले में आरोपित हैं, जिसका ट्रायल चल रहा है. इसके अलावा कई और केस हैं, जो अभी ट्रायल पर है. जानकार बताते हैं कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबियों में एक रहे हैं. यही कारण था साल 2014 लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से किस्मत अजमाने उतरीं लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के लिए लालू यादव रीतलाल यादव के घर पहुंचे और रीतलाल के पिता से अकेले में घंटों बात की. साथ ही बेटी मीसा भारती के लिए लालू यादव ने रीतलाल के पिता से समर्थन भी मांगा था.

2010 चुनाव में दूसरे नंबर पर थे रीतलाल
साल 2010 विधानसभा चुनाव में रीतलाल यादव दानापुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. रीतलाल यादव ने चुनाव में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद 42 हजार वोट इनके खाते में आए थे. जीते हुए प्रत्याशी के तौर पर आशा सिन्हा के बाद रीतलाल यादव को सबसे अधिक वोट मिला था.

रीतलाल यादव (फाइल)

लालू के 'रीत' पर तेजस्वी को भरोसा
2015 विधानसभा चुनाव में बाहुबली को 'बैड एलिमेंट' कहने वाले तेजस्वी यादव इस बार इन्ही लोगों पर दांव लगा रहे हैं. मोकामा से अनंत सिंह को टिकट देने के बाद दानापुर से रीतलाल यादव को उम्मीदवार बनाया है और उन्हें भरोसा है कि बीजेपी के गढ़ में आशा सिन्हा को चित कर रीतलाल यादव लालटने की लौ को तेज करेंगे.

Last Updated : Oct 13, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details