पटना: महिला सशक्तिकरण का संदेश और बाल मजदूरी को रोकने के साथ मास्क की उपलब्धता को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कार रैली निकाली गई. इनरव्हील क्लब के 97वें स्थापना दिवस के मौके पर पटना बिस्कोमान भवन के पास से दर्जनों महिलाओं ने कार रैली निकाली. यह कार रैली बिस्कोमान भवन से शुरू होकर वीरचंद पटेल पथ पटना क्लब तक गई.
"इस कार रैली को लेकर काफी उत्साहित हैं. महिला सशक्तिकरण की सबसे बड़ी मिसाल इनरव्हील क्लब में शामिल महिलाएं हैं. इस क्लब में शामिल महिलाएं समाज के उन तत्वों के लिए काम करती हैं. जिसके लिए शायद कोई नहीं सोचता. इस कार रैली के जरिए आज के परिदृश्य में महिलाएं कहीं कमजोर नहीं है. इसका भी एक मैसेज देने का प्रयास किया गया है"- कनिष्का, इनरव्हील क्लब सदस्य