पटनाः बिहार के पटना में ट्रैफिक नियम सख्त कर दिया गया है. जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं ताकि नियम का अवहेलना करने पर चालान काटा जा सके. बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की खैर नहीं है. इसी बीच पटना में ट्रैफिक पुलिस की एक नई पहल सामने आई है. बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस नियम पालन करने के लिए हाथ भी जोड़ती है.
नए साल पर इस पहल की शुरुआतः ट्रैफिक जवान दिवाकर के इस पहल की खूब सराहना हो रही है. राजधानी पटना का पॉश इलाका बोर्डिंग रोड चौराहा पर बिना हेलमेट वाले बाइक सवार को गुलाब का फूल दे रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने नए साल के मौके पर की. उन्होंने बताया कि नए साल के दिन एक बाइक चालक का चालान काटने के लिए रोका गया तो बाइक चालक मायूस हो गया. इसके बाद उन्होंने उसे समझाकर गुलाब का फूल दिया. तब से वे गुलाब का फूल दे रहे हैं.
"नए साल के पहले दिन इस अभियान की शुरुआत की है. साल के पहले दिन कई लोग बिना हेलमेट के सफर करते नजर आए. हमने सोचा कि अगर फाइन काटेंगे तो साल का पहला दिन खराब हो जाएगा. इसलिए हमने गुलाब का फूल देकर जागरूक किया. कई लोग गुलाब का फूल नहीं ले रहे थे और शर्म महसूस कर रहे थे. इससे लोगों में अच्छा संदेश जा रहा है."- दिवाकर तिवारी, ट्रैफिक जवान