बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोजगार मुहैया कराना सरकार की पहली प्राथमिकता- अनुपम कुमार - patna

अनुपम कुमार ने कहा कि 37 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं, जिसका लाभ 5 हजार 5 सौ लोग उठा रहे हैं. अभी 11 हजार 1 सौ 67 ब्लाक क्वॉरेंटाईन सेंटर में 4 लाख 29 हजार 1 सौ 74 लोग आवासित हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रवासियों को रोजगार मुहैया करना सरकार की पहली प्राथमिकता है.

Anupam Kumar press conference
Anupam Kumar press conference

By

Published : Jun 3, 2020, 9:51 PM IST

पटना:राजधानी मेंवीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों को कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और रोजगार को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.

अनुपम कुमार ने कहा कि रोजगार मुहैया करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. लॉकडाउन के समय से अब तक 4 करोड़ 61 लाख मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि अब आपदा राहत केंद्रों और ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों की संख्या भी लगातार घट रही है. 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रहने वाले 1 व्यक्ति पर सरकार 53 सौ रुपये खर्च कर रही है.

'आपदा और क्वॉरेंटाइन केंद्रों की संख्या घटी'
सूचना विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि फिलहाल 37 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं, जिसका लाभ 5 हजार 5 सौ लोग उठा रहे हैं. अभी 11 हजार 1 सौ 67 ब्लाक क्वॉरेंटाईन सेंटर में 4 लाख 29 हजार 1 सौ 74 लोग आवासित हैं. अब तक ब्लाक क्वॉरेंटाईन सेंटर में कुल 14 लाख 67 हजार 56 लोग रह रहे थे, जिसमे से 10 लाख 37 हजार 8 सौ 82 लोगों को क्वॉरेंटाईन पीरियड पूरा होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है.

अनुपम कुमार ने की प्रेस वार्ता

'8538 करोड़ 62 लाख रुपये हो चुके हैं खर्च'
सूचना सचिव ने कहा कि आज तक कोरोना संक्रमण के समय में जो कार्य किए गए. जैसे राशनकार्डधारी परिवारों को 1हजार रुपये की सहायता राशि, चिन्हित गैर राशनकार्डधारी सुयोग्य परिवारों को 1 हजार रुपये की सहायता राशि, बिहार के बाहर फंसे प्रत्येक व्यक्ति को 1 हजार रुपये की सहायता और जो अन्य कार्य किए गए हैं. उनमें कुल मिलाकर अभी तक 8538 करोड़ 62 लाख रुपये खर्च हो चुका है. इसके अलावा किसानों के लिए कृषि इनपुट अनुदान के तौर पर 730 करोड़ की राशि और स्वास्थ्य विभाग को कोरोना उन्मूलन कोष में 180 करोड़ प्रावधानित की जा चुकी है. क्वॉरेंटाईन सेंटर में 14 दिनों के लिए रहने वाले लोगों का खर्च राज्य सरकार उठा रही है.

'बिहार में 4273 लोग कोरोना पॉजिटिव'
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 84729 जांच किए जा चुके हैं, जिनमें से 4273 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल जांच का 5 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 224 नए मामले सामने आए हैं और 222 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 2025 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 47 फीसदी है.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि गृह मंत्रालय के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. इसके उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक 03 एफआरआई दर्ज किया गया हैं. साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details