पटना:सूचना एवं जन-संपर्क सचिव अनुपम कुमार ने वीसी के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार मौजूद रहे. सचिव ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है. मंगलवार की तिथि में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 91.74 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से अब भी 13 प्रतिशत अधिक है.
24 घंटे में 1,381 स्वस्थ 1314 नए मामले
सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,381 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 1,55,824 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,314 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,161 एक्टिव मरीज हैं. सचिव ने बताया कि 20 सितंबर को 1,73,603 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 58,73,939 है.
24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4,020 से जुर्माना
अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से 1 सितंबर से लागू अनलॉक-4 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 426 वाहन जब्त किये गये हैं और 11 लाख 97 हजार 500 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस दौरान कोई कांड दर्ज नहीं किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. इस प्रकार 1 सितंबर से अब तक 16 कांड दर्ज किये गए हैं और 58 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 9,870 वाहन जब्त किए गए हैं और करीब 3 करोड़ 7 लाख 39 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने पर 4,020 व्यक्तियों से 2 लाख 1 हजार रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. इस तरह 1 सितंबर से अब तक मास्क नहीं पहनने पर 1,05,900 व्यक्तियों से 52 लाख 95 हजार रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.