बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्पेशल ब्रांच के पत्र पर बोले सूचना मंत्री, कहा- NDA में दरार नहीं करार है - आरएसएस

स्पेशल ब्रांच के पत्र पर बिहार में सियासी भूचाल आ गया है. भाजपा के आपत्ति जताने के बाद सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि विशेष शाखा के लिए यह रूटीन वर्क है.

niraj kumar

By

Published : Jul 18, 2019, 3:08 AM IST

पटना: स्पेशल ब्रांच के पत्र पर बिहार में सियासी भूचाल आ गया है. भाजपा ने आरएसएस के खिलाफ पत्र जारी किए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. भाजपा के एमएलसी संजय मयूख ने मामले को विधान परिषद में भी उठाया. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि विशेष शाखा के लिए यह रूटीन वर्क है.

नीरज कुमार का बयान


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों की जासूसी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को भाजपा के विधान पार्षद संजय मयूख ने विधान परिषद में भी उठाया, लेकिन सदन में सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि विशेष शाखा का यह रूटीन वर्क है, जबकि स्पेशल ब्रांच के एडीजी पूरे मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं.


'BJP-JDU में तकरार नहीं करार'
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि भाजपा जदयू के बीच तकरार नहीं करार है. गठबंधन मजबूत है. जहां तक स्पेशल ब्रांच के पत्र का सवाल है तो पत्र रूटीन वर्क का हिस्सा है. राजनीतिक क्षेत्रों में जो संगठन जुड़े होते हैं उनके बारे में जानकारियां इकट्ठा की जाती हैं. इसके उलट एडीजी स्पेशल ब्रांच ने कहा है कि सरकार और उच्च अधिकारियों को इस बाबत जानकारी नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details