पटनाःलोजपा ( LJP ) के 'चिराग'( Chirag paswan ) के घर महाभारत छिड़ गई है. चिराग की पार्टी में बड़ी टूट हो गई है. लोजपा के पांचों सांसदों ने चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस ( Pashupati Kumar Paras ) को अपना नेता चुन लिया है. खबर है कि रविवार देर शाम तक चली लोजपा सांसदों की बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगी. इसके बाद पांचों सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Lok Sabha Speaker Om Birla ) को आधिकारिक मांग पत्र भी सौंप दिया.
लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस, चौधरी महबूब अली कैसर, वीणा सिंह, चंदन सिंह और प्रिंस राज की चिराग से राहें जुदा हो गयी हैं. जानिए कौन हैं ये पांचों सांसद?
इसे भी पढ़ेंः LJP में टूट! चिराग तले अंधेरा नहीं देख पाए पासवान, सांसदों ने पशुपति को मान लिया 'नेता'
कौन हैं पशुपति कुमार पारस?
पशुपति कुमार पारस अलौली से पांच बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने जेएनपी उम्मीदवार के रूप में 1977 में अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता. तब से वे एलकेडी, जेपी और एलजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते रहे हैं. उन्होंने बिहार सरकार में पशु और मछली संसाधन विभाग के मंत्री के रूप में कार्य किया. हाजीपुर से 2019 का संसदीय चुनाव जीता और संसद के सदस्य बने. इसके अलावा, वे लोक जनशक्ति पार्टी की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
कौन हैं प्रिंस राज?
समस्तीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे बिहार एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. 25 साल की उम्र में प्रिंस ने वर्ष 2015 में समस्तीपुर के रोसड़ा विधानसभा चुनाव लड़ा. हालांकि तब उन्हें चुनाव में शिकस्त मिली. प्रिंस राज अपने पिता रामचंद्र पासवान के साथ लगातार राजनीति में सक्रिय रहे. पिता रामचंद्र पासवान के निधन के बाद उप चुनाव में प्रिंस राज समस्तीपुर में एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और शानदार जीत हासिल की.
इसे भी पढ़ेंःनजर लगी पासवान तोरे बंगले पर... चिराग को LJP अध्यक्ष से बेदखल करने की तैयारी
महबूब अली कैसर के बारे में क्या जानते हैं आप?
चौधरी महबूब अली कैसर कांग्रेस से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. वह बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चौधरी सलाहुद्दीन के पुत्र हैं. उन्होंने बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया है. 2014 के आम चुनाव से पहले लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हो गए. वे फिलहाल खगड़िया से सांसद हैं.