बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव के समय ज्यादा TV देखने से बिगड़ गई थी लालू की तबीयत, अब वार्ड में लगेगा टेलीफोन - rims

शनिवार को चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव के डॉक्टर डीके झा ने बताया कि उनकी तबीयत सामान्य है. पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के दौरान टीवी पर ज्यादा समय बिताने की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई थी.

information-about-health-of-lalu-yadav-by-doctor

By

Published : Jun 1, 2019, 7:56 PM IST

रांची/पटना: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव की तबीयत सामान्य है. लालू यादव के डॉक्टर डीके झा ने बताया कि पिछले दिनों ज्यादा टीवी देखने के क्रम में उनके खाने-पीने का रूटीन बिगड़ गया था. इस वजह से उनका शूगर लेवल असामान्य हो गया था. क्योंकि दोपहर में चावल नहीं खाने के कारण इंसुलिन में कमी आई थी. जिस कारण दवाई देने में भी परेशानी हो रही थी.

वहीं, उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पेइंग वार्ड में बिजली गुल हो जाने की वजह से लालू यादव का हार्टबीट आसामान्य होने की शिकायत थी. जिसके बाद उनका ईसीजी जांच किया गया था. इस जांच में रिपोर्ट सामान्य आई थी, लेकिन लालू यादव की हालत को देखते हुए हमने रिम्स प्रशासन से उनके वार्ड में टेलीफोन और ईसीजी मशीन की व्यवस्था कराने का आग्रह किया है, ताकि लालू यादव के स्वास्थ्य की देखभाल अच्छे ढंग से की जा सके.

जानकारी देते डॉक्टर

बिल्कुल ठीक हैं लालू- डॉक्टर
डॉक्टर झा ने बताया कि चुनाव के दौरान लालू टीवी से चिपक गए थे. इसकी वजह से उन्होंने खाना देर से खाया, इसके चलते इंसुलिन की मात्रा हमें ज्यादा देनी पड़ी. अब वो पूरी तरह से ठीक हैं. सारी रिपोर्ट नॉर्मल हैं. कोई डिप्रेशन नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details