पटना:बिहार में महंगाई चरम पर है. खाद्य सामग्रियों की कीमतें आसमान छू रही है. पिछले एक पखवाड़े में खाद्य सामग्रियों की कीमत में 25 से 30% का इजाफा हुआ है. एक चीज के दाम में जरा सी कमी क्या आती है कि दूसरी चीज के दाम बढ़ जाते हैं. सब्जी, फल और दूध के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. महंगाई की मार से गरीब तबके से लेकर मध्यमवर्गीय परिवार में भी हाहाकार मचा है.
ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता
दाल के काम में तेजी से वृद्धि: अरहर की दाल आम लोगों की थाली से गायब होने लगी है. फिलहाल अरहर दाल 160 रुपए प्रति किलो के आंकड़े को छू चुकी है. 15 दिन पहले अरहर दाल की कीमत 120 से 130 रुपये प्रति किलो के बीच हुआ करती थी. वहीं, चना दाल 75 से 80 रुपए प्रति किलो है. जो पहले 60 से 65 रुपये प्रति किलो थी. मसूर दाल अभी 80 रुपये प्रति किलो है, जो पहले 70 रुपये प्रति किलो थी. मूंग दाल अभी 105 रुपये प्रति किलो है, जो पहले 90 रुपये प्रति किलो थी. उड़द दाल 130 रुपये किलो है, जो पहले 120 रुपये किलो थी.
चावल के दाम में बढ़ोतरी :वहीं, चावल की अगर बात करें तो सोनम चावल फिलहाल 45 रुपये प्रति किलो है, जो पहले 38 से 40 रुपये प्रति किलो थी. लाडली चावल अभी 50 रुपये प्रति किलो है, जो पहले 42 से 44 रुपये के बीच था. बासमती चावल फिलहाल 80 रुपये प्रति किलो है, जो पहले 70 रुपये प्रति किलो था. परमल चावल फिलहाल 40 रुपये प्रति किलो है, जो पहले 32 से 34 रुपये प्रति किलो था.
चूड़ा-आटा, तेल और रिफाइन भी महंगा:चूड़ा जो गरीबों का भी भोजन है. एक पखवाड़े पहले उसका काम 30 रुपये प्रति किलो था, अब कीमत 45 रुपये के आसपास पहुंच चुकी है. इसके अलावा आटा 25 प्रति रुपये किलो था, जो बढ़कर 30 से 35 रुपये प्रति किलो हो चुका है. तेल और रिफाइंड की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. सरसों तेल 170 प्रति प्रति लीटर था, जो बढ़कर 190 रुपए प्रति लीटर हो चुका है. रिफाइन की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखी जा रही है.