पटना: भाजपा कोटे से एमएलसी सैयद शाहनवाज हुसैन ने कल मंत्री पद की शपथ ली. और आज उद्योग विभाग में अपना पदभार ग्रहण किया. विभाग के सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने मंत्री शाहनवाज हुसैन का स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बिहार और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया.
विभाग के सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने किया स्वागत काफी बड़ा विभाग है उद्योग
उन्होंने कहा, उद्योग विभाग काफी बड़ा विभाग है. सरकार हो या आम जनता सभी को इस विभाग से काफी उम्मीद रहती है. बिहार में उद्योग विभाग कार्य कर रहा है, लेकिन कार्य में अब और तेजी लानी है. ताकि बिहार में उद्योग तेजी से चले और नए उद्योग भी लग सके. नए उद्योग लगेंगे और सभी उद्योग बेहतर तरीके से कार्य करेंगे. तब जाकर रोजगार का सृजन होगा.
ये भी पढ़ें- बीजेपी ने 2 युवा मंत्री को दी आत्मनिर्भर बिहार बनाने की जिम्मेदारी, 19 लाख लोगों को देना है रोजगार
बिहार में उद्योग को आगे बढ़ाना प्राथमिकता
हमारी प्राथमिकता है कि बिहार में उद्योग को आगे बढ़ाया जाए. ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके. उद्योग और रोजगार को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो बड़ी जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन पूरी तरीके से किया. उद्योग विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर नई योजनाएं बनाई जाएंगी. साथ ही इस पर चर्चा की जाएगी कि बिहार में कैसे नए-नए उद्योग लगें. जो उद्योग चल रहे हैं, उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो ताकि बिहार में रोजगार और उद्योग आगे बढ़े.