पटना: बंगाल चुनाव को लेकर सियासत पारा गरम है. इस बार बंगाल चुनाव को लेकर बीजेपी के लिए खास है. वहीं, उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन बीजेपी के बैठक से पटना आए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव में इस बार बीजेपी का कमल खिलेगा और ममता दीदी का जाना तय है.
पढ़ें:सहनी प्रकरण पर तेजस्वी का तंज: 'मुख्यमंत्री बिजी रहे, तो अपनी जगह सदन में बेटे को भेज देंगे'
बंगाल में 2 फेज के लिए बीजेपी ने तय किया नाम
उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बंगाल में बीजेपी दो तिहाई सीटों को लाकर सरकार बनाएगी. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी की बैठक से हम पटना आए हैं और बीजेपी ने पहले 2 फेज के लिए नामों को तय कर दिया है. मां माटी और मानुष की बात करने वाली ममता दीदी का इस बार जाना तय है. बंदूक और गोली से बीजेपी को नहीं डरा सकती हैं.
शाहनवाज बोले पूरे देश में खिलेगा कमल
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि असम में भी हमारी सरकार फिर से बनेगी. केरल में हम मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगे. तमिलनाडु में गठबंधन की सरकार बनेगी और पुडुचेरी में भी हम अच्छी स्थिति में रहेंगे. उन्होंने साफ तौर कहा कि इस बार बीजेपी की सरकार बंगाल में बनने से कोई नहीं रोक सकता है और पूरे देश में कमल खिलेगा.