बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वली रहमानी के निधन पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने जताया दुख

पटना के पारस अस्पताल में अमीर-ए-शरीयत हजरत मौलाना सैयद वली रहमानी का निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक तीन दिनों से पटना में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शोक प्रकट करते हुए निजी क्षति बताया.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

By

Published : Apr 3, 2021, 8:20 PM IST

पटना: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी का आज पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन खबर सुन मंत्री शाहनवाज हुसैनने दुख प्रकट किया है.

यह भी पढ़ें: सैयद वली रहमानी के निधन पर राज्यपाल और सीएम ने जताई शोक संवेदना

वली रहमानी से हमारे व्यक्तिगत संबंध थे और उनका स्नेह हमें बराबर मिलता रहता था. उनके निधन से हमें क्षति हुई है. मृत आत्मा को जन्नत नसीब हो इसके लिए वे ऊपर वाले से दुआ करते हैं.- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री बिहार सरकार

देखें वीडियो

ईमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरीयत वली रहमानी के इंतेकाल पर बिहार में शोक की लहर है. आम और खास सभी वली रहमानी के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पटना के पारस अस्पताल में अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना वली रहमानी का निधन

यह भी पढ़ें: किसी भी कौम की उन्नति तालीम से ही संभव: मौलाना मो.वली रहमानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details