बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री ने किया 1.25 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन

मौके पर श्याम रजक ने कहा कि अब फुलवारीशरीफ विधानसभा की एक भी सड़क जर्जर नहीं रहेगी. क्षेत्र के विकास के लिए वह हर संभव कार्य करेंगे.

विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए पहुंचे उद्योग

By

Published : Jun 24, 2019, 7:55 PM IST

Updated : Jun 24, 2019, 8:00 PM IST

पटना:सूबे के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 25 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार के विकास कार्यों की चर्चा की. साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.

विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए पहुंचे उद्योग मंत्री

इन विकास कार्यों का किया उद्घाटन
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने अपने विधानसभा क्षेत्र फुलवारीशरीफ के बोधगांवा में पीसीसी सड़क के साथ नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन किया. उन्होंने वीरनचक और कोर्रा में भी पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. साथ ही पसही में 24 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन और वर्क शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. ये सभी योजनाएं 1 करोड़ 25 लाख की है.

मौके पर बोले श्याम रजक

विकास कार्य पर जोर देने की कही बात
इस मौके पर लोगों ने मंत्री श्याम रजक का स्वागत किया. लोगों ने इन विकास कार्यों को सराहनीय की. श्याम रजक ने कहा कि अब फुलवारीशरीफ विधानसभा की एक भी सड़क जर्जर नहीं रहेगी. क्षेत्र के विकास के लिए वह हर संभव कार्य करेंगे.

Last Updated : Jun 24, 2019, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details