बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले- सुपौल में विकसित होगा मखाना उद्योग क्लस्टर - Makhana Industries Cluster

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सुपौल के चैनसिंहपट्टी में बियाडा (BIADA) के औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Industries Minister Shahnawaz Hussain
Industries Minister Shahnawaz Hussain

By

Published : Aug 12, 2021, 7:33 AM IST

पटना:बिहार के उद्योग मंत्री (Industries Minister) सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने बुधवार को सुपौल के बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) का निरीक्षण (Inspects) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसे अन्य उद्योगों की स्थापना के लिए तैयार करने के साथ ही वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (One District One Product) के तहत मखाना उद्योग क्लस्टर (Makhana Industries Cluster) के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें -शाहनवाज हुसैन बोले- डबल इंजन की सरकार में बिहार में हो रहा है औद्योगिक क्षेत्र का विकास

"सुपौल जिले में एथेनॉल उत्पादन इकाइयों की स्थापना के लिए बहुत ही अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. लेकिन इस क्षेत्र में अन्य खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing) उद्योगों की स्थापना के लिए भी अपार संभावनाएं हैं. खासकर मखाना उद्योगों का क्लस्टर तैयार होने से क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ होगा. इसलिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुपौल में मखाना उद्योग क्लस्टर विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो."- सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

सुपौल के चैनसिंहपट्टी क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने औद्योगिक क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के लिए सुपौल के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार को निर्देश दिया है. बता दें कि सुपौल औद्योगिक क्षेत्र को फिलहाल 70.33 एकड़ जमीन मिली हुई है. लेकिन इसके आसपास करीब 50 एकड़ की सरकारी जमीनों की भी उपलब्धता है. उद्योग मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा है कि इन सरकारी जमीनों को भी औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने के लिए जरुरी प्रक्रिया करें.

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सुपौल औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े सड़क मार्ग के चौड़ीकरण, हाईवे से बेहतर कनेक्टिविटी और मनरेगा योजना का इस्तेमाल करते हुए पूरे औद्योगिक क्षेत्र में मिट्टी भराई के लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया. साथ ही आसपास के ग्रामीणों से भी अपील की है कि वो प्रशासन का सहयोग करते रहें, ताकि सुपौल का औद्योगिक क्षेत्र जल्द विकसित हो और पूरे जिले को लाभ हो. सुपौल औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सुपौल के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, बियाडा के ईडी संतोष कुमार, बियाडा के जोनल डेपलवमेंट ऑफिसर व अन्य विभागीय और जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें -शाहनवाज को RJD का चैलेंज- '1000 करोड़ का उद्योग लगवा देंगे तो उनके घर जाकर मसाला पीसेंगे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details