पटना: बिहार की राजधानी पटना के मौर्य लोक कंपलेक्स में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने बिहार इंपोरियम शोरूम का उद्घाटन किया. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि 'बिहार इंपोरियम' में ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे बुनकरों और हथकरघा चलाने वाले लोगों के द्वारा जो सामान बनाया जाता है उसकी बिक्री होगी. उन्होंने बताया कि वो शुरू से ही इस तरह के बड़े मार्केट को खड़ा करना चाहते थे. आज इसकी शुरूआत हुई है.
ये भी पढ़ें- 'नसवा नरक में ले जाई, मत पीह ए भाई..' गीत गाने वाली महिला से मिलकर भावुक हुए शाहनवाज हुसैन
बुनकर समाज के लोग 'हथकरघा' के काम करने वाले लोग यहां आकर अपने सामान को थोक भाव में बेच सकते हैं. इस शोरूम से यहां लाए गए सामान की लोगों द्वारा खरीददारी की जाएगी. ये शोरूम बुनकरों के लिए एक बड़े मार्केट की तरह होगा. इससे बुनकरों की आमदनी बढ़ेगी (Bunkar income will increase) और उनके सामान को आसानी से मार्केट भी मिल जाएगा.
'हम बुनकरों को मार्केट उपलब्ध करा रहे हैं. बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हर तरफ नयापन आ रहा है. जहां बड़े बड़े उद्योग लग रहे हैं वहां साथ में बुनकर का हैंडिक्राफ्ट का इससब की भी चिंता हमारी सरकार कर रही है. बिहार इंपोरियम से बुनकरों को बड़ा मार्केट मिलेगा.'- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उम्मीद जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार का जो आम बजट होगा निश्चित तौर पर उसमें बिहार के लिए कुछ न कुछ नया जरूर होगा. शुरू से ही केंद्र सरकार का ध्यान बिहार पर ज्यादा रहता है. उद्योग मंत्री ने यह भी कहा कि लगातार बिहार में उद्योगों का जाल बिछाया जा रहा है. इथेनॉल उद्योग की जहां तक बात है तो 4 फैक्ट्रियां बनकर तैयार हैं. बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उसका उद्घाटन किया जाएगा. इथेनॉल उद्योग को स्थापित करने का जो उनका संकल्प है उस संकल्प के तरफ हम बढ़ रहे हैं और बहुत जल्द ही इथेनॉल के कई कारखाने बिहार में लग जाएंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP