बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सीएम नीतीश को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- 'तुम जियो हजारों साल...' - CM Nitish Kumar birthday

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने मुख्यमत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर उन्हें अग्रिम बधाई दी है. उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से बधाई देते हुए कहा कि तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो पचास हजार. पढ़िये पूरी खबर.

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन
industries minister shahnawaz hussain

By

Published : Feb 28, 2022, 10:55 PM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन (CM Nitish Kumar Birthday) एक मार्च को है. जदयू के नेता इसे अपने-अपने तरीके से मनाएंगे. मुख्यमंत्री को पार्टी के नेता और मंत्री अग्रिम बधाई भी दे रहे हैं. बिहार के उद्योग मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री को एडवांस में बधाई दी है.

ये भी पढ़ें-1 मार्च को CM नीतीश का जन्मदिन, बधाई पोस्टरों से पटा पूरा पटना

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ केंद्र में भी काम करने का अनुभव है और बिहार में भी वो अच्छा काम कर रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा नीतीश कुमार के साथ बिहार में वे लोग काम कर रहे हैं और यह सौभाग्य है कि अटल जी की सरकार में भी इनके साथ काम करने का मौका मिला था.

मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कहा कि "तुम जियो हजार साल और साल के दिन हो पचास हजार".

ये भी पढ़ें-नीतीश के जन्मदिन पर महाबोधि मंदिर में हुई पूजा, बौद्ध भिक्षुओं ने की दीर्घायु होने की कामना

ये भी पढ़ें-विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा CM नीतीश कुमार का जन्मदिन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details