पटना:बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से योगी की सरकार ने पिछले 5 सालों में काम किया है, उस वजह से जनता ने एक बार फिर से बीजेपी पर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ें: UP चुनाव परिणाम को लेकर बोले अश्विनी चौबे- '10 मार्च को सभी दंगेज पार्टियां बंगाल की खाड़ी में हो जाएंगी विलीन'
यूपी में होगी बीजेपी की जीत: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यूपी में बड़े बहुमत के साथ एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि कहीं कोई अगर-मगर वाली बात नहीं है, भारतीय जनता पार्टी की फिर से सरकार बनेगी. यूपी में जिस तरह से विकास के कार्य हुए हैं, उससे लोग काफी खुश हैं.