बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शाहनवाज हुसैन ने व्यवसायियों से बिहार में कल-कारखाने लगाने की अपील की - Industries Minister Shahnawaz Hussain

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने XUV 700 को लांच किया. इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों से बिहार में कल-कारखाने लगाने की अपील की.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

By

Published : Oct 8, 2021, 4:43 AM IST

पटना: राजधानी पटना में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन गुरुवार को महिंद्रा कम्पनी की गाड़ी XUV 700 को लांच किया. जिसका शुभारम्भ बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन(Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने किया. यह कार्यक्रम बाईपास स्तिथ किरण महिंद्रा ऑटोमोबाइल में हुआ. इस दौरान उद्योग मंत्री ने बड़े-बड़े व्यवसायियों से बिहार में कल-कारखाने लगाने की अपील (Appeal to Set Up Factories in Bihar) की.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर शाहनवाज की सफाई- 'स्वास्थ्य क्षेत्र में कैबिनेट से नई नीति हो गई है पास'

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने XUV 700 लांच करने के बाद उन्होंने गाड़ी में बैठकर उसके फीचर की जानकारी ली और लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि आज बिहार में इथेनॉल का व्यापार काफी विकसित हुआ है. प्रदेश में अब सरकार इथेनॉल पॉलिसी लागू कर रोजगार के अवसर विकसित कर रही है. बिहार में अब कई निवेशक आकर रोजगार का केंद्र खोलेंगे. उनको सरकार सारी सुविधाये मुहैया करायेगी. हम इस बार आनन्द महिन्द्रा से मिलकर बिहार में कुछ उद्योग लगाने के लिए कहेंगे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के सर्वेक्षण के बाद नीतीश ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, कहा- जल्द मिलेगी लोगों को राहत

उन्होंने कहा कि बिहार अब बड़ी-बड़ी कंपनियों का बाजार नही बल्कि रोजगार का केंद्र बनेगा. निवेशक यहां आकर अपनी फैक्ट्री लगाये. सरकार उनको हर प्रकार से सारी सुविधा प्रदान करेगी. मैने खुद भी बड़े-बड़े कम्पनियों के मालिकों से आग्रह किया है कि बिहार में उद्योग लगाये. ताकि प्रदेश में रहने वाले युवाओं को यही रोजगार मिल सके और उन्हें काम की तलाश में दूसरी जगहों पर नहीं जाना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details