पटना: बिहार में औद्योगिक निवेश को लेकर लोगों की अवधारणा काफी बदल रही है. देश के विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमी बिहार में निवेश की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. दरअसल पटना के ज्ञान भवन में चल रहे अगरबत्ती एक्सपो में देश के बड़े-बड़े अगरबत्ती इंडस्ट्रीज के उद्यमियों ने पहुंच कर अपना स्टॉल लगाया. इस दौरान उन्होंने बिहार की तारीफ की. एक्सपो में उद्योग मंत्री समीर महासेठ भी पहुंचे थे.
उद्योग मंत्री ने उद्यमियों से किया आग्रह: अगरबत्ती एक्सप्रो के भ्रमण के दौरान उद्योग मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों से आए तमाम उद्यमियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पहली बार बिहार में इस प्रकार का कार्यक्रम हुआ है. बिहार के बारे में सभी ने अच्छी बातें कही है, निवेश के माहौल तैयार हो रहे हैं. उन्होंने तमाम उद्यमियों से आग्रह किया कि सिर्फ प्रोडक्ट के मार्केट के रूप में नहीं बल्कि बिहार में भी अपना एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करें.
"इस प्रकार के आयोजन से बिहार का परसेप्शन बदल रहा है और निवेश के माहौल तैयार हो रहे हैं. तमाम उद्यमियों से आग्रह किया है कि बिहार में भी अपना एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करें. यहां के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिले ताकि युवाओं को बाहर न जाना पड़े. हाल ही में 50,000 करोड़ की निवेश का एमओयू साइन हुआ है और उनका प्रयास है कि बिहार में एक लाख करोड़ से अधिक का निवेश हो."- समीर कुमार महासेठ, मंत्री, बिहार सरकार
सूरत से आए उद्यमी ने क्या कहा? :अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए उपकरण सप्लाई करने वाली सूरत की कंपनी सोहम इंडस्ट्रियल मशीनरी के एमडी किशोर कपड़ियाल ने बताया कि पहली बार बिहार में इस प्रकार का एक्सपो लगा है और यहां वह अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं. अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग से पैकेजिंग तक के लिए जितने भी मशीन चाहिए होते हैं सब कुछ उनके पास उपलब्ध है.
"1लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक के निवेश में अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू हो सकती है. काफी संख्या में यहां लोग आ रहे हैं. अगर कोई मशीन लेता है तो उसे निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है."- किशोर कपड़ियाल, एमडी, सोहम इंडस्ट्रियल मशीनरी