पटना:भारत-तिब्बत सहयोग मंच लगातार तिब्बत की आजादी, मानसरोवर की मुक्ति के साथ चीन निर्मित सामान के बहिष्कार को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाती है. इस बार मंच चीन निर्मित सामान के बहिष्कार को लेकर बड़े पैमाने पर पूरे प्रदेश में जनजागरूकता अभियान चलाएगी.
"तीन मुद्दे को लेकर हम लगातार जन जागरण चलाने का काम करते हैं. जिसमें चीनी सामान का बहिष्कार प्रमुख है. राज्य कार्यकरिणी की बैठक आगामी 23 जनवरी को होगी. जिसमें पूरे बिहार के कार्यकर्ता भाग लेंगे. उसमे एक रणनीति बनाई जाएगी. जिसके तहत ये काम किया जाएगा. तिब्बत के आजादी और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए भी मंच लगातार काम कर रहा है. हम चाहते हैं कि तिब्बत और कैलास मानसरोवर चीन से मुक्त हो"- शिवाकांत तिवारी, राष्ट्रीय मंत्री, भारत-तिब्बत सहयोग मंच