पटनाःबिहार के पटना में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी (Firing In patna) हुई है. घटना दीघा थाना क्षेत्र का यदुवंशी नगर शुक्रवार की है. फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखे बरामद की है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो खुद मामले की जांच में जुट गए हैं. हलांकि एसपी ने बताया कि घटना में किसी को कोई हताहत नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःसमस्तीपुर: छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग, पुलिस ने खदेड़कर दो बदमाशों को पकड़ा
छानबीन में जुटी पुलिसःदीघा थाना क्षेत्र का यदुवंशी नगर इलाका गोलियों की तर तराहट से गूंज उठा. दो पक्षों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग की गई. पुलिस ने घटनास्थल से कुल 6 खोखे बरामद किए हैं. हालांकि देर शाम तक इस पूरे मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. इस पूरे मामले की जानकारी पटना एसएसपी ने दी. बताया कि पुलिस ने इस मामले पर स्वत संज्ञान लेते घटना को अंजाम देने वाले लोगों की खोजबीन कर रही है.
दो पक्षों के बीच विवादः दरअसल, दीघा के यदुवंशी नगर इलाका में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में गोली चली है. गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पटना एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सुबह 5:00 से 6:00 के बीच में गोलीबारी हुई है. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने दी है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने 6 खोखे बरामद की है. अब तक किसी ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है.
"देर शाम तक किसी ने गोलीबारी की घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है. गोलीबारी की यह घटना आपसी वर्चस्व या फिर जमीनी विवाद को लेकर की गई है. फिलहाल इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. गोलीबारी करने वाले अपराधियों की पहचान सीसीटीवी के आधार पर की जा रही है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना