पटनाः इंदिरा आईवीएफ पटना सेंटर को क्वालिटी एंड एक्रीडिटेशन इंस्टीट्यूट द्वारा एक्रीडिटेशन से सम्मानित किया गया है. इंदिरा आईवीएफ क्लिनिक ने क्यू एआई मान्यता की वृहद यात्रा शुरू की है. वर्तमान में इंदिरा आईवीएफ क्लिनिक के साथ 7 सेंटर संस्थान द्वारा मान्यता प्राप्त है, जिनमें उदयपुर, इंदौर, प्रयागराज, हुगली, कोलकाता, अहमदाबाद और पटना शामिल हैं. ईस्ट जोन में कोलकाता के बाद मान्यता प्राप्त पटना एकमात्र केंद्र है.
यह भी पढ़ें- मधुबनी हत्याकांड: बेटी मांग रही इंसाफ, पत्नी के भी नहीं रुक रहे आंसू, अब आगे क्या?
पटना में हैं दो सेंटर
इंदिरा आईवीएफ पटना में दो सेंटर चलते हैं, वहीं प्रेस वार्ता के दौरान इंदिरा आईवीएफ के डॉ. दयानिधि ने बताया कि निसंतानता के बारे में गलत सूचनाओं को दूर करने के प्रयास किए जाते हैं. ऐसे में आईवीएफ फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के लिए प्रतिभाओं को विकसित करने और निखारने के लिए भी प्रतिबद्ध है.