पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में सड़क हादसे की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में किसी की मौत तो किसी के घायल होने की सूचना मिलती रहती है. ताजा मामला एयरपोर्ट के बाहर का ही है, जहां बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे (Road Accident In Patna) में एक इंडिगो कर्मी की मौत हो गई. जबकि एक महिला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गई.
इसे भी पढ़ें:VIDEO: देखिए कैसे उड़े थे डिप्टी कमांडेंट की कार के पड़खच्चे, आगे निकलने की कोशिश ने ली थी जान
घटना पटना एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से 100 मीटर पहले एंट्री गेट नंबर-1 के पास की है. जहां इंडिगो (IndiGo) में कार्यरत दो कर्मचारियों को तेज रफ्तार से आ रही बस ने कुचल दिया. इस हादसे में एक इंडिगो कर्मचारी प्रिंस राज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि महिला कर्मचारी लावणी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.