पटना : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे (Railway) ने ट्रेनोंके विस्तार का फैसला किया है. दी गई जानकारी के मुताबिक 30 जून तक अधिसूचित स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के परिचालन का विस्तार अगले आदेश तक किया गया है.
ये भी पढ़ें-इन रूट्स पर दौड़ती रहेंगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
जिन ट्रेनोंका विस्तार किया जा रहा है. उन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियोंको कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
इन स्पेशल ट्रेनों का विस्तार
- 05028 गोरखपुर-हटिया पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
- 05027 हटिया-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
- 05048 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
- 05047 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
- 05050 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
- 05049 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
- 05052 गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
- 05051 कोलकाता-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
- 02529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
- 02530 पाटलिपुत्र-लखनऊ पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
- 05022 गोरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
- 05021 शालीमार-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
- 05097 भागलपुर-जम्मूतवी पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
- 05098 जम्मूतवी-भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि का विस्तार 30 जून से अगले आदेश तक
दरअसल, कोरोना काल में यात्रियों की संख्या न के बराबर हो गई थी. जिसके बाद रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन कम कर दिया था. लेकिन अब जब धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में बढ़ी है तो ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है. ताकि यात्रियों को परेशाानी का सामना ना करना पड़े.