पटना: कोरोना काल के बाद लगातार रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए तरह-तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. इसी क्रम में 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में बढ़ोतरी की गई है. इन गाड़ियों का ठहराव समय पूर्वक रहेगा. इसमें सभी कुछ आरक्षित श्रेणी के होंगे.
23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार, देखें लिस्ट - पटना की ताजा खबर
यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से चलाई जा रही 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में बढ़ोतरी की गई है. इन गाड़ियों का ठहराव और समय पहले जैसे ही रहेगा.
समय-सारणी में नहीं किया गया बदलाव
स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. इनमें सिर्फ ऐसी ट्रेनों का ही उल्लेख है, जिसके परिचालन अवधि में विस्तार के बाद समय-सारणी में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.
यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन यात्रियों के हित के लिए हमेशा कदम उठाते रहा है. आगे भी यात्रियों की सहूलियत के लिए तत्पर रहेगा. साथ ही बताया कि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.