रेल यात्री कृपया ध्यान दें: चक्रवाती तूफान यास के कारण 10 जोड़ी ट्रेन रद्द - patna local news
देश के पूर्वी तटीय क्षेत्रों में तूफान यास(yasa) के खतरे को देखते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे हाई अलर्ट पर है. चक्रवाती तूफान यास के आने की आशंका को लेकर 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है.
चक्रवाती तूफान यास के कारण 10 जोड़ी ट्रेन रद्द
By
Published : May 22, 2021, 7:41 PM IST
पटना: चक्रवात तूफान यास(yasa) की आशंका के मद्देनजर 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालनअस्थायी तौर पर रद्द किया गया है. जिसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान यास की आशंका के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है.
इनमें पटना, मुजफ्फरपुर तथा जयनगर से खुलने/पहुंचने वाली 03 जोड़ी एवं पूर्व मध्य रेल के कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन आदि स्टेशनों से होकर नई दिल्ली, आनंदविहार टर्मिनल को जाने/आने वाली 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.
पूर्व मध्य रेल से खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा.
ट्रेन नम्बर
ट्रेन का नाम
रद्द होने की तारीख
05228
मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन
24 मई
02643
एर्णाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन
24 और 25 मई
02644
पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन
27 और 28 मई
08419
पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन
27 मई को रद्द
08420
जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन
29 मई को रद्द
08450
पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन
26 मई
पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा