बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NIDJAM 2023 In Patna : 'खेलों में तेजी आगे बढ़ रहा है बिहार, NIDJAM से कई प्रतिभा आएंगी सामने'- अंजू बॉबी जॉर्ज - NIDJAM 2023 In Patna

मशहूर भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज (Indian athlete Anju Bobby George) ने बिहार में एथलेटिक्स की स्थिति पर संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में बिहार में काफी बदलाव हुए हैं, जिसका एक शानदार उदाहरण पाटलिपुत्र खेल परिसर है. 9 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले निडजैम में शामिल होने आईं पद्मश्री अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा कि एथलेटिक्स में लड़के और लड़कियों में कोई फर्क नहीं है.

भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज
भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज

By

Published : Feb 9, 2023, 9:15 AM IST

भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज से बातचीत

पटना:बिहार में एथलेटिक्स के क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़ी बुनियादी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के 18वें संस्करण नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट (National Inter District Junior Athletics Meet) यानी NIDJAM का आयोजन हो रहा है. गुरुवार से पाटलिपुत्र खेल परिसर में देशभर के 599 जिलों के 6000 से ज्यादा खिलाड़ी बिहार आए हुए हैं. इस आयोजन में जूनियर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए देश के प्रसिद्ध एथलेटिक्स बिहार पहुंच रहे हैं. 9 फरवरी से 12 फरवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे. इसी कड़ी में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध एथलिट अंजू बॉबी जॉर्ज भी पटना आई हुई हैं.

ये भी पढ़ें:Sports News: पटना में विश्व की सबसे बड़ी एथलेटिक्स खोज प्रतियोगिता का आयोजन, 9 फरवरी को CM करेंगे शुभारंभ

अंजू बॉबी जॉर्ज ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया:अंजू बॉबी जॉर्ज ने बुधवार को NIDJAM में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों से पाटलिपुत्र खेल परिसर में जाकर मुलाकात की. इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि NIDJAM 2023 एथलेटिक के क्षेत्र में सबसे बड़ा स्पोर्ट्स टैलेंट हंट है. यह टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रखने का एक बेहतर मौका है. वह उम्मीद करती हैं कि टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे तमाम जूनियर एथलीट अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे और देश के प्रसिद्ध एथलीट इस टूर्नामेंट को देखने के लिए पहुंच रहे हैं, उनसे काफी कुछ सीखेंगे भी.


लड़कियों की कम मौजूदगी पर क्या बोलीं अंजू?:एथलेटिक्स में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या कम रहने के सवाल पर अंजू बॉबी जार्ज ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि लड़कियों की संख्या कम है. डिस्ट्रिक्ट लेवल पर लड़के हो या लड़कियां सभी को बराबर मौका मिलता है और कोई फर्क नहीं रहता है लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, थोड़ी संख्या कम होती है. इस पर विचार करने की आवश्यकता है. सीनियर लेवल में लड़कियों की संख्या थोड़ी कम हो जाती है लेकिन उनका मानना है कि एथलेटिक्स में लड़के और लड़कियों में कोई फर्क नहीं है. वहीं बिहार के विषय पर उन्होंने कहा कि बिहार में खेल काफी आगे बढ़ रहा है.

"बिहार में एथलेटिक्स का भी अच्छा माहौल डेवलप हो रहा है. बीते कुछ वर्षों में बिहार में काफी बदलाव हुए हैं और बदलाव हर क्षेत्र में हुए हैं चाहे स्पोर्ट्स हो या स्पोर्ट्स के इंफ्रास्ट्रक्चर में. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स जैसा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर है. जहां पर ऐसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. यह बदलाव काफी सुखद है और बिहार में एथलेटिक्स के विकास के लिए उनसे जहां तक मदद बन पाएगा वह मदद करेंगी"-अंजू बॉबी जॉर्ज, मशहूर भारतीय एथलीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details