पटना: बिहार में चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत 17 नवंबर से हो चुकी है. शुक्रवार को पहले दिन नहाय खाय था. शनिवार 18 नवंबर को खरना या लोहडा होता है. आज खरना संपन्न होने के बाद कल यानी कि 19 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. राजधानी पटना के गंगा घाटों पर छठ पूजा की धूम दिखने लगी है.
गंगा घाटों पर पहुंचने लगे श्रद्धालुः गंगा घाटों पर श्रद्धालु और छठ व्रती पहुंचने लगे हैं. आज खरना का प्रसाद तैयार करने के लिए छठ व्रती गंगा में स्नान कर गंगाजल लेकर घर जा रहे हैं. वहीं कई व्रती गंगा घाट पर ही खरना का प्रसाद तैयार करने की तैयारी कर रहे हैं. छठ पूजा तक गंगा घाट पर ही टेंट लगाकर रहते हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की गयी है.
जिला प्रशासन ने की व्यवस्थाः जिला प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि गंगा नदी में ज्यादा अंदर ना जाएं. बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करें. किसी भी तरह की समस्या होने पर 112 पर कॉल करने की हिदायद दी जा रही है. बता दें कि छठ पूजा को लेकर पटना जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम के द्वारा व्यवस्था की गई है. गंगा घाटों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, दंडाधिकारी, पुलिस बल समेत एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है.
गंगा में की जा रही पेट्रोलिंगः गंगा नदी में लगातार एनडीआरएफ टीम के द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है. एनडीआरएफ के द्वारा घाटों पर मेडिकल कैंप भी बनाया गया है. जहां दवाइयां, एम्बुलेंस, स्ट्रेचर रखे गए हैं. इस मौके पर पहुंची छठ व्रती ने कहा कि देश में अमन और शांति रहे छठी मैया से यही कामना करते हैं. एक छठ व्रती ने बताया कि कल 19 नवंबर को क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच है. हम छठी मइया से भारत की जीत की कामना करते हैं.