पटना:भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के समय में कुछ बदलाव किये हैं. अब तत्काल टिकट की बुकिंग देश के 19 स्टेशनों पर सुबह 11 की जगह 11.30 बजे से होगी. आईआरसीटीसी के टिकट एजेंट या वेब एजेंट सुबह 10 से 12:00 बजे के बीच तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते हैं ऐसा करने के लिए उनपर प्रतिबंध लगाया हुआ है.
तत्काल टिकट लेते समय इन बातों का ध्यान रखें
तत्काल टिकट बुक करते समय यात्री को पहचान प्रमाण की जानकारी भरने की आवश्यकता होती है. साथ ही इसी पहचान प्रमाण पत्र को यात्रा के दौरान अपने पास रखना होता है. तत्काल टिकटों के तहत, केवल चार यात्रियों को एक पीएनआर नंबर पर बुक किया जा सकता है.
IRCTC पर बुक कर सकते हैं टिकट
भारतीय रेलवे के अनुसार, तत्काल के तहत बुक किए गए कन्फर्म टिकट रद्द नहीं किए जा सकते हैं. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आईआरसीटीसी तत्काल बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रीमियम शुल्क के भुगतान पर उपलब्ध होता है.
तत्काल टिकट के लिए लगते हैं इतने चार्जेस
IRCTC के जरिए टिकट बुकिंग पर दूसरी श्रेणी के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम तत्काल शुल्क 15 रुपये है. स्लीपर क्लास के लिए न्यूनतम किराया 90 रुपये और अधिकतम किराया 175 रुपये है. ऐसे ही एसी चेयर क्लास के लिए 100 रुपये और अधिकतम 200 रुपये है.
तत्काल एसी टिकट के लिए देने होते हैं इतने रुपये
AC 3 टियर के लिए 250 रुपये और अधिकतम 350 रुपये किराया है. AC 2 टियर के लिए न्यूनतम 300 और अधिकतम 400 रुपये चार्ज है. एक्जीक्यूटिव के लिए न्यूनतम किराया 300 और अधिकतम किराया 400 है.