पटनाःश्रीलंका में आज एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. और सबकी निगाहें इस टूर्नामेंट पर टिकीं हैं. वहीं, इस मैच को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट की राय है कि भारतीय टीम कागज में भले ही मजबूत है, लेकिन पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. इसलिए पाकिस्तान टीम को हल्के में लेना भारतीय टीम के लिए भारी पड़ सकता है.
ये भी पढे़ंःIND vs Pak : 'पाकिस्तान के खिलाफ सही गेमप्लान और सोच की जरूरत, हमारे बल्लेबाज अनुभवी'
'ईशान किशन से करानी चाहिए ओपनिंग':क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष आदित्य वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, इसलिए उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए. मैच में टॉस का अहम रोल होने वाला है और जो भी टॉस जीतेगा मानसिक रूप से पलड़ा उसका भारी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि केएल राहुल अगले दो मैच के लिए अनफिट हैं, ऐसे में भारतीय टीम को बिना अधिक सोच विचार किए ईशान किशन से ओपनिंग करानी चाहिए.
"टी 20 मैच के ओपनिंग में ईशान अगर चल जाते हैं, तो भारतीय टीम एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सकती है. तेज गेंदबाज में दोनों टीम का पलड़ा बराबर का है, हालांकि बुमराह हाल ही में फिट हुए हैं तो कितना असर डाल पाते हैं यह मैच में देखने वाली बात होगी"- आदित्य वर्मा, अध्यक्ष, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार
'भारतीय टीम को अपना बेहतरीन देना होगा':आदित्य वर्मा ने कहा कि भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव से भी काफी उम्मीदें हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज बेहतरीन फार्म में हैं, ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को सोच समझकर शॉट का चयन करना होगा. एक भारतीय होने के नाते हम चाहेंगे कि मैच भारत जीते, लेकिन पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज भी अच्छे फॉर्म में है और गेंदबाज भी अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में भारतीय टीम को अपना बेहतरीन देना होगा.
पिछली बार का बदला लेगी टीम इंडिया: आदित्य वर्मा ने कहा कि भारतीय टीम अगर पाकिस्तान को हल्के में लेती है तो यह उसके लिए नुकसानदेह हो सकता है और उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम पूरी सतर्कता के साथ और पूरी मजबूती से खेलेगी और पिछली बार जो 10 विकेट से एशिया कप में हार मिली थी, उसका बदला चुकता करेगी.