बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश की योजना का पीएम ने किया जिक्र, कहा- जल जीवन मिशन की करेंगे शुरुआत - आजादी के जश्न में डूबा देश

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को पीने के पानी के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हमारी सरकार अब हर घर में जल की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. पीएम ने इस दौरान जल जीवन मिशन का ऐलान किया और साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया.

लाल किला से संबोधित करते प्रधानमंत्री

By

Published : Aug 15, 2019, 9:18 AM IST

Updated : Aug 15, 2019, 9:31 AM IST

पटना/ नई दिल्ली: देश आज 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने देश में गरीबी कम करने की दिशा में आगे कदम बढ़ाए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक हर दल की सरकार ने देश की भलाई में कुछ ना कुछ किया है, लेकिन अभी भी 50 फीसदी लोगों के घरों में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है.

पीएम ने शान से लहराया तिरंगा

जल जीवन मिशन का ऐलान

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को पीने के पानी के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हमारी सरकार अब हर घर में जल की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. पीएम ने इस दौरान जल जीवन मिशन का ऐलान किया और साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया.

लाल किला से संबोधित करते प्रधानमंत्री

जल संचय के लिए जागरूकता

लाल किला से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जल संचय, समुद्री पानी का इस्तेमाल, वेस्ट वाटर का इस्तेमाल, कम पानी में खेती के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी. प्रधानमंत्री ने इस दौरान जिक्र किया कि एक संत ने सौ साल पहले ही कह दिया था कि एक दिन आएगा जब पानी किराने की दुकान में बिकेगा और आज के समय में ऐसा ही हो रहा है.

Last Updated : Aug 15, 2019, 9:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details