बिहार

bihar

ETV Bharat / state

INDIA Alliance के पोस्टर में तेजस्वी और ललन सिंह को नहीं मिली जगह, बवाल होने पर JDU ऑफिस से चंद मिनटों में हटा - Tejashwi Yadav missing in INDIA alliance Poster

जेडीयू के पोस्टर को लेकर बवाल शुरू हो गया है. पोस्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जगह नहीं मिलने के कारण मामला तूल पकड़ने लगा है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद आनन-फानन में पोस्टर को हटा लिया गया है.

जेडीयू कार्यालय से इंडिया गठबंधन का पोस्टर हटा
जेडीयू कार्यालय से इंडिया गठबंधन का पोस्टर हटा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 6:48 PM IST

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार

पटना:इंडिया गठबंधनमें संयोजक और पीएम उम्मीदवार को लेकर जारी असमंजस के बीच आए दिन किसी न किसी नेता के नाराज होने की खबरें आती रहती हैं. अब एक पोस्टर पर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल, बुधवार को जेडीयू कार्यालय में 'जीतेगा इंडिया चक दे इंडिया' स्लोगन वाला पोस्टर लगाया गया था लेकिन पोस्टर को लगाने के कुछ देर बाद ही हटा लिया गया. पार्टी कार्यालय के अंदर यह चर्चा हो रही थी कि ललन सिंह की तस्वीर पोस्टर में नहीं होने के कारण ही हटाया गया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: जदयू कार्यालय में लगा INDIA का पोस्टर, नीतीश के अगल-बगल में राहुल और खरगे

जेडीयू कार्यालय से इंडिया गठबंधन का पोस्टर हटा: जेडीयू कार्यालय में लगे उस पोस्टर में न तो जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह को जगह दी गई थी और न ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पोस्टर में स्थान मिला. पोस्टर लगाने के बाद जेडीयू नेताओं की तरफ से ही कहा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ही लगाने की अनुमति दी है और पार्टी कार्यालय में कई स्थानों पर इंडिया का पोस्टर लगाया जाएगा लेकिन कुछ देर बाद ही उस पोस्टर को भी हटा लिया गया. हालांकि क्यों हटाया गया, इस पर खुलकर कोई भी नेता बोलने के लिए तैयार नहीं.

"पोस्टर उतरते हुए अभी मैंने देखा है. मैं तो सोच रहा हूं कि क्या मुझे अब उन लोगों (बीजेपी) से ज्ञान लेना पड़ेगा. वही लोग तय करेंगे कि हम कौन सी शर्ट पहनेंगे, कैसा चश्मा लगाएंगे, हमारे गठबंधन का कौन हिस्सा, उसका वंश-गोत्र क्या होगा, प्रोटोकॉल क्या होगा और ग्राफिक्स भी वही तय करेंगे"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

क्या फिर से पोस्टर लगेगा?: इस सवाल पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इंडिया का पोस्टर तो पूरे देश में लग रहा है. गांव से लेकर शहर तक हमारे गठबंधन के नेताओं की तस्वीर लगाई जा रही है. आने वाले समय में अब तो पोस्टर लगते ही रहेंगे. बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मैं उन (बीजेपी) को चुनौती देता हूं कि अगर ग्राफिक्स में कोई आपत्ति है तो बहस कर लें. जो फोटो दी गई थी, उसके मानक क्या थे. उन लोगों के मन की पीड़ा क्या है, वो तो मैं तो जानता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details