बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU MLC Radhacharan Sah की गिरफ्तारी पर सियासत तेज, इंडिया गठबंधन ने BJP पर लगाया बदले की कार्रवाई का आरोप

जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह की गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी पर विपक्ष को परेशान करने का आरोप लगाया है. साथ ही पूछा कि आखिर क्यों हर बार ईडी और सीबीआई सिर्फ विपक्षी नेताओं पर ही कार्रवाई करती है. वहीं, बीजेपी ने पटलवार करते हुए कहा कहा कि साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी हुई है, लिहाजा बेचैन होने की जरूरत नहीं.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 5:41 PM IST

जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह
जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह

राधाचरण साह की गिरफ्तारी पर नेताओं की प्रतिक्रिया

पटना:टैक्स चोरी मामले में बुधवार शाम को ईडी ने जेडीयू एमएलसी राधाचरण साहको आरा से गिरफ्तार कर लिया है. इसको लेकर इंडिया गठबंधन ने बीजेपी पर विपक्ष को फंसाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि ईडी और सीबीआई पर विश्वसनीयता अब नहीं रह गई है. बीजेपी में एक से एक भ्रष्ट लोग हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. ईडी-सीबीआई बीजेपी नेतृत्व के इशारे पर विपक्ष के नेताओं पर ही छापेमारी करती है.

ये भी पढ़ें:Samrat Choudhary : 'राधाचरण साह के खिलाफ JDU ने ही ED को उपलब्ध करवाए दस्तावेज.. ये उनकी पुरानी आदत'

"केंद्रीय मंत्री के विभाग में छात्रवृत्ति घोटाला हुआ है लेकिन ईडी की नजर उस पर नहीं है. यदि वहां भी नजर रहती तो हम लोग मान लेते कि राधाचरण साह पर जो कार्रवाई हुई है, वह सही है लेकिन चूकि राधाचरण जदयू के एमएलसी हैं, इसलिए उन पर कार्रवाई हुई है"- समीर सिंह, विधान पार्षद, कांग्रेस

'अजित पवार भ्रष्टाचारी से सदाचारी हो गए':वहीं, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बीजेपी के साथ जो लोग जाते हैं, भ्रष्टाचारी से सदाचारी हो जाते हैं. अजित पवार पर 70000 घोटाले का आरोप था. खुद प्रधानमंत्री ने किन-किन शब्दों से उनको अलंकृत किया था, यह बताने की जरूरत नहीं है लेकिन महाराष्ट्र में अजित पवार डिप्टी सीएम हैं. दूसरी तरफ विपक्षी दल के नेताओं पर टारगेट किया जाता है.

"ईडी के मामले में कोर्ट में कनविक्शन रेट.0.05% है, इसी से समझा जा सकता है किस तरह से कार्रवाई होती है. बीजेपी अपने लोगों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती है, अजित पवार का उदाहरण सामने है. राधाचरण साह के मामले में भी यही हो रहा है, क्योंकि विपक्ष के नेता हैं इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

इंडिया गठबंधन पर बीजेपी का पलटवार: हालांकि बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने इसे साक्ष्य के आधार पर की गई कार्रवाई बताया. इसके साथ ही उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि चारा घोटाले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर जब कार्रवाई हुई थी, तब तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. शिवानंद तिवारी उस मामले को उठाने वाले और ललन सिंह सीबीआई को कागज देने वाले लोग थे. विपक्ष के नेताओं पर जब कार्रवाई होती है, तब ये लोग बेचैन हो जाते हैं.

"जब लालू यादव जेल गए थे, तब तो कांग्रेस की सरकार थी लेकिन आरोप बीजेपी पर लगाते हैं. जहां तक राधाचरण साह का सवाल है तो ईडी ने इसलिए कार्रवाई की है, क्योंकि जनता के टैक्स की चोरी की है. इस घमंडिया गठबंधन में एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचारी और अत्याचारी है, ऐसे में जब भी कार्रवाई होती है तो ये लोग बेचैन हो जाते हैं"- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

Last Updated : Sep 14, 2023, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details