बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Independence Day Celebration: रिमझिम फुहार के बीच गांधी मैदान में परेड रिहर्सल, देखें तस्वीरें - स्वतंत्रता दिवस न्यूज

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पटना के गांधी मैदान में सेना और पुलिस के जवानों का परेड रिहर्सल शुरू हो गया है. काफी पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. सभी जवानों को कोरोना का टीका भी लगवाया जा चुका है.

Independence Day Celebration
Independence Day Celebration

By

Published : Aug 5, 2021, 1:15 PM IST

पटनाः 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) को लेकर होने वाले परेड का रिहर्सल पटना के गांधी मैदान (Patna Gandhi Maidan) में शुरू हो गया है. बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच पुलिस जवानों की टुकड़ियां परेड का रिहर्सल कर रही है. समारोह को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Patna: गांधी मैदान में 74वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह की तैयारी शुरू, ऐसा होगा कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस परेड में भाग लेने वाले सभी पुलिस के जवानों और कर्मियों एवं पदाधिकारियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. सुरक्षा के मद्देनजर उनका कोविड टेस्ट के बाद ही उन्हें परेड में भाग लेने की अनुमति दी गई है. इधर समारोह से पहले ही गांधी मैदान में डॉग स्क्वायड टीम और बम स्क्वायड टीम की मदद से निगरानी की जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बता दें राजधानी पटना का मौसम अभी काफी खुशनुमा है. रिमझिम फुहारों के बीच पुरुष और महिला जवान कदम से कदम मिलाकर परेड रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं. वहीं मौके पर मौजूद कमांडेंट, जवानों को पूरी तत्परता के साथ परेड की रिहर्सल करवाते भी नजर आ रहे हैं.

वहीं, पटना के गांधी मैदान के अंदर चल रहे इस परेड का प्रशिक्षण सार्जेंट मेजर की देखरेख में चल रहा हैं. रिहर्सल स्थल पर परेड पूर्वाभ्यास के दौरान मेडिकल टीम, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था भी पुख्ता है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआईएसफ, जिला सशस्त्र बल, होमगार्ड, आर्मी, फायर ब्रिगेड की टुकड़ियां शामिल होंगी. परेड के टुकड़ों में शामिल जवानों का कोविड टेस्ट एवं वैक्सीनेशन करवा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- Independence Day Celebration: इस साल भी आम लोग नहीं उठा सकेंगे झांकियों का लुत्फ

इसके साथ ही परेड में शामिल प्रत्येक व्यक्ति और कार्यक्रम की तैयारी में संलग्न सभी कर्मियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के आदेश भी जारी कर दिया गया है. साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान परेड में भाग लेने वाले सभी जवानों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के आदेश भी जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details