पटना/बेगूसराय/जहानाबाद:स्वतंत्रता दिवस पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया. सभी देशवासियों ने अपने-अपने हिसाब से आजादी का जश्न मनाया. स्कूल, कॉलेजों और सरकारी विभागों में खास कार्यक्रम देखने को मिला. सभी ने झंडोतोलन करके देश के उन तमाम वीरों को याद किया, जिन्होंने भारत को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी.
बिहार के कई जिलों में दिखी जश्न-ए-आजादी की झलक रेलवे ने भी मनाई आजादी
दानापुर रेल मंडल के मंडल कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया. डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने झंडा फहराया. इस मौके पर तमाम रेल कर्मी भी मौजूद रहे. इस मौके पर आरपीएफ के जवानों ने आकर्षक परेड कर स्वतंत्रता दिवस मनाया. वहीं, स्कूली बच्चों ने भी डीआरएम कार्यालय में तरह-तरह के नृत्य प्रस्तुत किए. देशभक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय नजर आया.
स्कूली बच्चों ने दिखाए सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति के रंग में रंगा बेगूसराय
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बेगूसराय में भी देशभक्ति का रंग देखने को मिला. युवाओं ने विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. जो जिला वासियों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. बाइक और पिकअप पर सवार होकर युवा हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते दिखाई दिए.
जहानाबाद में स्कूली बच्चों ने दिखाया कार्यक्रम
जहानाबाद में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में झंडा फहराया गया. साथ ही बच्चों को मिठाईयां बांटी गईं. जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मियों और विभिन्न पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने कार्यालय में झंडोतोलन किया. इस अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.