बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Independence Day 2023: गांधी मैदान में होगा मुख्य समारोह, सुरक्षा के लिए 51 स्थानों पर 87 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त - पटना के आयुक्त कुमार रवि

स्वतंत्रता दिवस समारोह के विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टर में बांटा गया है. 4 सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ 51 स्थानों पर 87 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पदाधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने का आयुक्त ने निर्देश दिया है. पढ़ें, विस्तार से.

पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस
पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 13, 2023, 5:22 PM IST

पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टर में बांटा गया है. 4 सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ 51 स्थानों पर 87 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पटना प्रमंडल के कमिश्नर कुमार रवि ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा की. गांधी मैदान में परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ेंः Independence Day 2023: गांधी मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास, कमिश्नर कुमार रवि ने लिया जायजा

"स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा हेतु अचूक व्यवस्था रहेगी. भीड़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी तथा आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखा जाएगा. गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों एवं परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी. गांधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी."- कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त

आम जनता को इन गेटों से मिलेगा प्रवेशः आयुक्त ने कहा कि गांधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह हो रहा है. आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि समारोह के सफल आयोजन हेतु तीन पहलुओं पर विशेष ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसके प्रति सतर्क रहेंगे. विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के प्रति निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार सौजन्यता प्रकट की जाएगी. आम जनता का प्रवेश गांधी मैदान के गेट नं. 4, 6 एवं 7 से होगा. आमंत्रित अतिथियों का प्रवेश गेट नम्बर 10 से होगा.

गांधी मैदान को चार जोन में बांटा गया: पटना जिलाधिकारी ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टर एवं आवश्यकतानुसार सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है. सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को वरीय प्रभार में रखा गया है. गांधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कुल 51 विभिन्न स्थानों पर 87 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 04 सेक्टर दंडाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे. दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है. महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे.

वाटर प्रूफ शेड लगाया जा रहाः गांधी मैदान में दर्शक दीर्घा के ऊपर वाटर प्रूफ शेड लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि बारिश होने पर दर्शक नहीं भींगे. जिलाधिकारी ने बताया कि लगभग 60 हजार वर्ग फीट में दर्शक दीर्घा के ऊपर शेड का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. इसे ससमय पूरा कर लिया जाएगा. दर्शक दीर्घा के ऊपर शेड का निर्माण पहली बार हो रहा है. इससे दर्शकों को बदलते मौसम में गर्मी तथा बरसात से राहत मिलेगी. सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को गांधी मैदान में 13 झांकियों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.



ABOUT THE AUTHOR

...view details