बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Independence Day 2023 : गांधी मैदान में CM नीतीश ने फहराया तिरंगा, सहरसा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का ऐलान, नियोजित शिक्षकों के लिए कही ये बात..

सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में आज तिरंगा फरहाराया और उसके बाद लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार का एक अलग इतिहास रहा है. स्वतंत्रता संग्राम में बिहार के लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2023, 6:00 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 12:31 PM IST

पटना के गांधी मैदान में CM नीतीश ने फहराया तिरंगा

पटना: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान मेंसीएम नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया. वहीं मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान एक युवक विरोध करने पहुंचा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. सीएम के संबोधन के बाद 22 मिनट में 13 विभागों की झांकियां भी निकाली गईं.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति ने भाईचारे, सद्भाव की भावना के साथ आगे बढ़ने, वंचितों को प्राथमिकता देने का किया आह्वान

'शिक्षकों के लिए सरकार बहुत कुछ करने वाली है':गांधी मैदान से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग ऐसे ही बोलते रहते है. उससे हमें कोई असर नहीं होने वाला है. नियोजित शिक्षकों को लेकर नीतिश कुमार ने कहा बीपीएससी के माध्यम ने परीक्षा हो रही है उसे हो जाने दीजिए, आगे आप लोगों के बारे में सरकार बहुत कुछ करने वाली है. वहीं नीतीश कुमार ने शिक्षकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो शिक्षक स्कूल में नहीं पढ़ाएगा उनपर कड़ी कार्रवाई होगी. कुल 43, 9496 शिक्षक बिहार में है. हर पंचायत में प्लस टू स्कूल खोला जाएगा.

सहरसा वासियों के लिए सीएम का बड़ा ऐलान: सीएम नीतीश ने सहरसा वासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. गांधी मैदान ने सीएम ने कहा सहरसा में बिहार सरकार मेडिकल कालेज की स्थापना करवाएगी. डीएमसीएच को लेकर सीएम ने कहा हॉस्पिटल का भी विस्तारित कारण का काम होगा. पटना पीएमसीएच, 5000 नालंदा मेडिकल कॉलेज इन हॉस्पिटल 2500, इंदिरा गांधी हॉस्पिटल 2500, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच हॉस्पिटल में 25000 बेड़ों की संख्या बढ़ेगी. सीएम नीतीश ने कहा बिहार का प्रजनन दर 4.3 दे घटकर 2.9 हो गया है.

किसानों को 65 पैसे प्रति यूनिट बिजली:वहीं, किसानों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जुलाई-अगस्त माह में कम बारिश की वजह से किसानों को धान की रोपाई करने में कठिनाई हुई, सरकार ने लोगों को राहत दी. किसानों को धान की रोपाई के लिए डीजल अनुदान दिया गया. 96 हजार लोगों की अनुदान दिया गया, 65 पैसे प्रति यूनिट बिजली भी दी गई. बिहार में पुलिस बल में बढ़ोतरी की गई है. अतिरिक्त वाहन भी दिया गया है, अग्निसामनी गाड़ियों को हर जिलों में दीया गया है. 112 नंबर के तहत 500 वाहन लगाया गया है. 80064 कब्रिस्तान की घेराबंदी की जा चुकी है. 419 मंदिरों की घेराबंदी की जा चुकी है.

इन विभागों की निकली गईं झांकियां : जिन विभागों की झांकी निकाली गईं, उसमें पर्यटन निदेशालय, महिला एवं बाल विकास निगम, मद्यनेषध विभाग, कृषि विभाग, उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, जीविका और जीविका दीदियों द्वारा संचालित सामुदायिक पुस्तकालय, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, कला एवं संस्कृति , बिहार शिक्षा परियोजना परिषद समेत 13 विभागों की झांकियां शामिल थीं.

1 घंटे चला राजकीय समारोह : गांधी मैदान समेत पूरे पटना की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. आज सुबह से ही 80 से ज्यादा मजिस्ट्रेट मैदान में तैनात थे. जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई थी कि लोग 8 बजे गांधी मैदान में जाकर समय ले लें. अंदर प्रवेश करने वालों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा. वहीं अतिविशिष्ट अतिथियों को सुबह 8:30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने की अपील की गई.

गांधी मैदान में बना था अस्थाई थाना: जिला प्रशासन की ओर से ये भी जानकारी दी गई थी कि गांधी मैदान में अस्थाई तौर पर थाना बनाया गया है. किसी भी दर्शक को कोई परेशानी न हो इसके लिए मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं. गांधी मैदान के चारो ओर एंबुलेंस, फायर फाइटर और मेडिकल के स्टाफ मौजूद हैं.

आम जनता के प्रवेश की थी व्यवस्था : आम जनता के लिए गांधी मैदान का गेट नेंबर 4, 6 और 7 रहेगा. इस द्वार से आम नागरिकों की इंट्री होगी. गेट नंबर 9 मीडिया कर्मियों के लिए फिक्स कर दिया गया है. जबकि गेट नंबर 10 विशिष्ट मेहमानो के लिए रहेगा.

Last Updated : Aug 15, 2023, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details