बिहार

bihar

ETV Bharat / state

काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर, JDA की मांगों को लेकर बनायी गई कमिटी - हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं. हड़ताल को देखते हुए पीएमसीएच प्रशासन ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. पीएमसीएच ने स्वास्थ्य विभाग से 50 डॉक्टरों की मांग की है.

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल

By

Published : Sep 23, 2019, 1:47 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 6:25 PM IST

पटना : हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स काम पर लौट गए हैं. शाम 5 बजे उन्होंने अपना हड़ताल वापस लिया. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टरों ने ये बात मानी है.

मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने जेडीए की मांगों को लेकर कमिटी का गठन किया है. 5 सदस्यीय कमिटी का गठन हुआ है. इस कमिटी में 2 प्राचार्य, जेडीए सदस्य, ज्वाइंट सेक्रेटरी शामिल होंगे. समस्याओं को सुलझाने के लिए 7 अक्टूबर तक का समय दिया गया है.

बता दें कि सोमवार सुबह 8 बजे मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल

सीनियर रेजिडेंस के लिये आयु सीमा बढ़ाने की मांग
एमसीआई रूल के अनुसार नियम में बदलाव किए गये हैं. सीनियर रेजिडेंस के लिये आयु सीमा बढ़ा दी गई है. पहले ये 35 वर्ष थी जिसे बढ़ाकर 45 वर्ष कर दिया गया है. बिहार को छोड़कर सभी राज्यों में इसे लागू कर दिया गया है. चिकित्सकों ने मांग की है कि बिहार में भी इसे लागू किया जाए.

प्रो. राजीव रंजन प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच

पीएमसीएच प्रशासन ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
इधर, हड़ताल को देखते हुए पीएमसीएच प्रशासन ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. पीएमसीएच ने स्वास्थ्य विभाग से 50 डॉक्टरों की मांग की है. पीएमसीएच के अधीक्षक प्रोफेसर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जेडीए की हड़ताल से ज्यादा असर पीएमसीएच में नहीं पड़ेगा, क्योंकि सभी सीनियर डॉक्टर्स कमान संभाल चुके हैं. मरीजों का इलाज चल रहा है.

Last Updated : Sep 23, 2019, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details