पटना: मसौढ़ी सिविल कोर्ट में एक्साइज कोर्ट चालू करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना जारी है. ऐसे में पूरे मसौढ़ी वासियों का लगातार समर्थन मिलता जा रहा हैय बुनियादी सवाल को लेकर हर मसौढ़ी वासियों का समर्थन मिल रहा है. लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई पहल नहीं होने से नाराजगी बढ़ती जा रही है. लोगों में आक्रोश पनप रहा है. ऐसे में अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक ने चेतावनी दी है कि अब चरणबद्ध आंदोलन और भी उग्र होगा.
Patna News : मसौढ़ी सिविल कोर्ट में एक्साइज कोर्ट समेत 5 सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी धरना जारी, आंदोलन की चेतावनी
मसौढ़ी सिविल कोर्ट में पांच सब जज और एक्साईज कोर्ट समेत 5 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष का छठे दिन भी प्रशासनिक वार्ता नहीं होने से आक्रोश पनप रहा है. संघ की ओर से चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है.
Published : Aug 26, 2023, 9:15 PM IST
ये भी पढ़ें- Patna News: "ग्राम अधिकार में कटौती करना बंद करो" मुखिया संघ ने किया आंदोलन का एलान
छठे दिन भी धरना जारी: दरअसल, मसौढ़ी सिविल कोर्ट का नया भवन बनने के दौरान तत्कालीन चीफ जस्टिस रहे संजय करोल ने आश्वासन दिया था कि मसौढ़ी सिविल कोर्ट में पांच सब जज, एक्साईज कोर्ट, फैमिली कोर्ट आदि दिया जाएगा. लेकिन आज तक वह आश्वासन पूरा नहीं हो चुका है, जिसको लेकर लगातार अधिवक्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन और विरोध भी किया गया था. ऐसे में आजीज आकर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. छठे दिन तक भी प्रशासनिक पहल नहीं होने से अब और भी आक्रोश पनपता जा रहा है.
आंदोलन की चेतावनी दे रहा संघ: अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक ने कहा है कि मसौढ़ी सिविल कोर्ट में पांच सब जज, एक्साईज कोर्ट, फैमिली कोर्ट, बिजली कोर्ट, समेत 5 मांग पर हम अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. लेकिन अभी तक ना कोई स्थानीय प्रशासन इसकी सुधी लिया है और न ही जिला मुख्यालय में बैठे हुए आला अधिकारी. ऐसे में अब चरणबद्ध आंदोलन और भी उग्र होगा. क्योंकि मसौढ़ी वासियों का समर्थन मिल रहा है.