पटना: वर्ल्ड कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का महा मुकाबला होने जा रहा है. इसे लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि वर्ल्ड कप के मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम का भारतीय टीम के ऊपर पलड़ा काफी भारी रहा है. इस वर्ल्ड कप में जिस तरह भारतीय टीम ने परफॉर्मेंस दिया है इससे क्रिकेट प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीद है. भारतीय टीम के प्रशंसक चाहते हैं कि 2019 मैनचेस्टर मुकाबले का बदला भारतीय टीम आज वानखेड़े मैदान पर ले.
"हम चाहते हैं कि भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराएं. अब तक वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहा है और चाहेंगे कि इस मैच में भी यह बरकरार रहे. चाहते हैं कि इस बार वर्ल्ड कप भारत ही जीते और इसके लिए आज का मैच जीतना जरूरी है."-कृष्ण कुमार कल्लू, प्रशंसक
भारतीय टीम से फैंस की जीत की आस: क्रिकेट प्रशंसक अनिल सहनी ने कहा कि अब तक भारतीय टीम ने सभी 9 मैच जीते हैं और आज दसवां मैच भी लगातार जीतेगी. 2019 का समय कुछ और था भारतीय टीम कुछ और थी, लेकिन 2023 की भारतीय टीम काफी अलग है और सबसे मजबूत टीम है. इस मैच में भी भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी शानदार परफॉर्मेंस करेंगे और जो दबदबा टीम ने इस पूरे वर्ल्ड कप में बनाए रखा है वह इस मैच में भी कायम रहेगा. आज भारतीय टीम की जीत की कामना को लेकर वह पूजा अर्चना कर रहे हैं.