पटना:बिहार बजट(Bihar Budget 2023) से पहले बजट के आकार को लेकर अर्थशास्त्रियों का मानना है कि वित्तीय वर्ष की तुलना में 10 से 20% के बीच में सरकार अपना बजट आकार बढ़ा ले, वही बहुत है. ऐसे में बिहार सरकार का बजट 260000 करोड़ से 270000 करोड़ के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2022 -23 में बिहार का बजट आकार 237691.19 करोड़ रुपए का था, इसमें 100230. 25 करोड़ योजना मद में और 137460.94 करोड़ रुपए स्थापना में व्यय की राशि थी.
ये भी पढ़ें: Bihar Budget 2023: 16 छुट्टी को छोड़ 23 बैठकों में होगा बजट पास, जानें किस दिन क्या होगा
बजट का आकार बढ़ाना बिहार सरकार के लिए बड़ी चुनौती: मौजूदा वित्तीय वर्ष के बजट में 77 फीसदी राज्य सरकार ने 10 विभागों को दी थी, जिसमें शिक्षा विभाग 22.2 प्रतिशत, ग्रामीण विकास 15.19%, समाज कल्याण 8.18%, ग्रामीण कार्ड 7.95%, स्वास्थ्य विभाग 7.04%, पथ निर्माण 4.42% , नगर विकास एवं आवास 4.06% , जल संसाधन 3.23%, पीएचइडी 1.97 प्रतिशत रखी रखी गई थी. बिहार सरकार 2 लाख शिक्षकों की बहाली की तैयारी कर रही है. साथ ही शिक्षा के लिए कई अन्य योजना भी चलाने की तैयारी है. ऐसे में शिक्षा विभाग का बजट आकार 25% बढ़ सकता है. वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार कई कदम उठाने की तैयारी में है.
2-3% तक बढ़ सकता है बजट का आकार: वहीं नई बहाली के साथ नए मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना होना है लेकिन सरकार बहुत से बहुत 2-3% बजट बढ़ाएगी. कृषि रोडमैप के लिए कृषि का बजट आकार भी बढ़ाना होगा. साथ ही सरकार ने पुलिस विभाग में भी 70000 से अधिक नई नियुक्तियां की घोषणा की है तो उसके लिए भी राशि की व्यवस्था करनी होगी. 2021-22 में राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य 1.86 लाख करोड़ रुपए था, जो 2022-23 में बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपए रखा गया है.
बजट का आकार बहुत ज्यादा बढ़ाना संभव नहीं:वैसे सरकार उन क्षेत्रों को भी चयनित कर रही है, जहां टैक्स बढ़ाया जा सके और टैक्स उगाही के लिए कई कदम भी उठा रही है लेकिन इसके बावजूद अर्थशास्त्री नवल किशोर चौधरी का कहना है बजट का आकार बहुत ज्यादा बढ़ाना संभव नहीं है. वे कहते हैं कि फिर भी 15 से 20% के आसपास बजट का आकार बढ़ाया जा सकता है. नवल चौधरी का कहना है कि मुद्रास्फीति 6% के आसपास है. साथ ही नई योजनाओं को भी लागू करना है. बिहार सरकार के लिए उन्हें योजनाओं के लिए भी राशि रखना होगा, जो विलंब से चल रही है. जिसका बजट आकार बढ़ा है.