पटना:पटना एयरपोर्ट से कोरोना संक्रमण काल में भी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. अभी भी 48 जोड़े विमान का परिचालन पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए किया जा रहा है. बिहार में कोरोना का संक्रमण का खतरा क हुआ है निश्चित तौर पर लोग अब घरों से बाहर निकलने लगे हैं. इसके साथ ही रोजी रोजगार के लिए भी अन्य शहरों को जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Lockdown in Bihar: कोरोना केस में कमी के बाद पटना एयरपोर्ट पर बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्या
एयरपोर्ट पर बढ़ रही यात्रियों की संख्या
निश्चित तौर पर पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. पिछले हफ्ते जो विमान रद्द होने की संख्या ज्यादा होती थी वह धीरे-धीरे कम हो रही है और यही कारण है कि आज पटना एयरपोर्ट से जाने वाले सिर्फ 6 जोड़ी विमान ही रद्द किए गए हैं. पुणे, मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद के विमान आज रद्द किए गए हैं. जिस तरह से यात्री की संख्या बढ़ रही है. कहीं न कहीं जल्द ही रद्द होने वाले विमानों को भी समय से परिचालित किया जाएगा.
दर्जनों ट्रेनें हैं रद्द
बता दें कि बिहार से अन्य राज्यों को जाने वाली दर्जनों ट्रेनें भी रद्द हैं और ऐसे समय में पटना एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध है. निश्चित तौर पर कोरोना संक्रमण दर कम होने के कारण लोग अब रोजी रोजगार के लिए अन्य शहर हवाई सफर करके ही जा रहे हैं. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर अब हर दिन 4 हजार से ज्यादा लोग यात्रा कर अन्य शहरों को रवाना हो रहे हैं.