बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी दे रहे हैं, आपराधिक वारदात को अंजाम

बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बाईपास थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर हुई तीन बड़ी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं. इसके बावजूद पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पायी.

पटना
पटना

By

Published : Mar 10, 2021, 12:20 AM IST

पटनाः राजधानी पटना में लगातार अपराध में वृद्धि हो रही है. अपराधी बैखोफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शासन- प्रशासन तमाम कोशिशों के बावजूद भी अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रहा है. वहीं, बाईपास थाना क्षेत्र में 10 दिनों के अंदर कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई. जिसमें से कुछ घटनाएं सीसीटीवी में भी कैद हैं. बावजूद इसके पुलिस कोई अपराधियों को पकड़ने में खास कामयाबी नहीं मिली. जिससे पटना वासियों में दहशत का माहौल है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- दरभंगा-रोहतास-भोजपुर-नालंदा में फायरिंग, 3 की मौत, चार घायल

अपराधियों का खौफ बरकरार
बता दें कि राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र में अपराधियों का खौफ बना हुआ है. पहली घटना 28 फरवरी की है जहां सुबह बाइक सवार अपराधियों ने कर्मलीचक स्तिथ मोती ढाबा में खाने की मांग की. ढाबा कर्मचारियों द्वारा खाना नही दिये जाने पर एक कर्मचारी के मुंह में पिस्टल ठूस दिया. दूसरी घटना 6 मार्च की है, जिसमें गृह प्रवेश से लौट रहे भाजपा नेता विनय कृष्ण को लूट के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. तीसरी घटना 7 मार्च की है, जिसमें दिन-दहाड़े पहाड़ी मोड़ स्तिथ हार्डवेयर दुकान में बल्ब का पैसा मांगने पर अपराधियों ने दुकानदार को पीटा और गोली चलाते हुए भाग निकले. जहां गोली दुकानदार को न लगकर शटर में लगी.

ये भी पढ़ें- ताश का खेल देख रहे कुख्यात पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर

सीसीटीवी कैमरे में कैद है घटना
इन सभी मामलों में घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. लेकिन इन घटनाओं में पुलिस को खास कामयाबी नही मिली. डीएसपी अमित शरण का कहना है कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details