पटना: प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पटना का नाम लागातार शामिल हो रहा है. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने सीएनजी से वाहन चलाने की मुहिम छेड़ी है. इसके तहत जिले में इन दिनों सीएनजी से चलने वाले ऑटो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस पहल से वायु प्रदूषण में काफी में कमी आने की संभावना है. वहीं, लोगों ने भी सरकार के इस पहल की सराहना की है.
पटना: बढ़ रही है CNG गाड़ियों की संख्या, वायु प्रदूषण कम करने की मुहिम - ॉटो चालक
लोगों के मुताबिक ये सरकार की एक अच्छी सोच है. इससे प्रदूषण कम होगा और वातावरण भी अच्छा रहेगा.पटना में 2 जगहों पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन बना दिया गया है.
2 सीएनजी फिलिंग स्टेशन
सरकार ने इसके लिए पटना में दो जगहों पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन बनाए हैं. बहुत जल्द ही दूसरी जगहों पर भी ऐसे स्टेशन खोले जाएंगें. इस पहल पर लोगों ने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है.ऑटो चालकों ने भी सरकार के इस पहल की तारीफ की है.
'सरकार की सराहनीय पहल'
ऑटो चालकों ने कहा कि ये सरकार की एक अच्छी सोच है. इससे प्रदूषण कम होगा और वातावरण भी अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि सीएनजी भरवाने में लागत भी कम लगती है. साथ ही गाड़ी में सीएनजी होने से ऑटो भी तेज और स्मूथ चलती है.