पटनाः पटना में वायु की गुणवत्ता खराब हो (Rising air pollution in Patna) रही है. रविवार को एक्यूआई 331 पर पहुंच गया. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दावे फेल होते (Bihar State Pollution Control Board) दिख रहे हैं. प्रदूषण बोर्ड ने पटना सहित मुजफ्फरपुर और गया में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार लाने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- दुबई से पटना लौटे 2 लोग कोरोना संक्रमित, ओमीक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए सैंपल भेजा गया IGIMS
सरकार के दावे को लेकर स्थानीय लोगों ने सरकार के रवैये के प्रति आक्रोश जाहिर किया है. शहरवासी कहते हैं कि शहर की हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार की ओर से किसी भी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा है.
स्थानीय निवासी पंकज कुमार कहते हैं कि राजधानी में धड़ल्ले से पेड़ काटे जा रहे हैं. सरकार की घोषणाएं कागजों पर होती हैं, जबकि इस पर अमल करने और धरातल पर उतारने की जरूरत है. पटना में बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार कहीं न कहीं सरकार ही है.