पटना: बिहार के राजधानी पटना में सभी मुख्य सड़कों पर निर्माण कार्य चल रहा है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पटना के मुख्य सड़क बेली रोड में लोहिया पथ चक्र का निर्माण किया जा रहा है. वहीं,आर ब्लॉक चौराहे से लेकर विधानसभा तक ओवरब्रिज के निर्माण के कारण ओके सड़क को पूर्ण तरह से बंद कर दिया गया है. इससे आने-जाने वाले लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पटना: निर्माण कार्यों से राजधानीवासिओं की बढ़ी परेशानी, आने जाने में हो रही दिक्कत - आवागमन
पटना के मुख्य सड़क बेली रोड में लोहिया पथ चक्र का निर्माण किया जा रहा है. सड़क कई जगहों पर बुरी तरह से टूट चुकी है. बरसात के मौसम होने के कारण मुख्य सड़क पर जल जमाव हो जाता है. हल्की सी बारिश होने के बाद भी लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.
मुख्य सड़क पर जल जमाव
निर्माण कार्य में लगी एजेंसी सड़क की देखभाल नहीं करती है. सड़क कई जगहों पर बुरी तरह से टूट चुकी है. बरसात के मौसम होने के कारण मुख्य सड़क पर जल जमाव हो जाता है. हल्की सी बारिश होने के बाद भी लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. लोगों की परेशानी का आलम यह है कि आर ब्लॉक से सीधे अगर स्टेशन जाना चाहते हैं. तो उन्हें 3 किलोमीटर ज्यादा सफर तय करना पड़ता है और दूसरे सड़क से रेलवे स्टेशन पहुंचना पड़ता है.
राजधानी में मुख्य दो ही सड़कें
राजधानी पटना में मुख्य दो ही सड़कें हैं. जिस पर आवागमन को सुचारू बनाने के लिए सरकार फ्लाईओवर का निर्माण करवा रही है. लेकिन निर्माण कार्य जिस समय में हो रहा है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बेली रोड पर निर्माण कार्य के कारण अतिक्रमण सा हो गया है. उससे लोगों में काफी नाराजगी दिखती है. इसके पीछे निर्माण कार्य में लगी एजेंसी की लापरवाही मुख्य कारण है.