बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: वेलेंटाइन डे पर पार्कों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था - पटना के पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था

पटना में वेलेंटाइन डे को लेकर पुलिस ने पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. ताकि कोई किसी को परेशान नहीं करे. पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.

पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था
पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था

By

Published : Feb 14, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 4:48 PM IST

पटना: प्रेमी जोड़े आज प्यार का पर्व वेलेंटाइन डे मना रहे हैं. वेलेंटाइन डे का कुछ संगठन विरोध करते हैं और पार्कों में पहुंचकर प्रेमी जोड़े पर कहर बरपाते हैं. ऐसे में प्रेमी जोड़ों को सुरक्षा देने के लिए पटना के सभी पार्कों में वेलेंटाइन डे के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सभी पार्कों के गेट पर और अंदर पर्याप्त संख्या में महिला और पुरुष पुलिस की तैनाती की गई है.

एसआई, सी गुप्ता

ये भी पढ़ें- बिहार में सब संभव है! चुनाव के दौरान बाइक पर ढो दी बस जितनी सवारियां

पार्कों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था
पटना के चिड़ियाघर गेट के बाहर पुलिस पेट्रोलिंग जिप्सी में मौजूद एसआई सी गुप्ता ने बताया कि वैलेंटाइन डे के मौके पर सभी पार्कों में और पार्कों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. और इसी ड्यूटी में लगे हुए हैं. प्रयास है कि कोई भी असामाजिक तत्व आकर यहां कुछ गलत हरकत ना करें. जिससे कि प्रेमी जोड़े और अन्य लोगों को परेशानी हो.

देखें पूरी रिपोर्ट

असामाजिक तत्वों से बचाने की कवायद
बताते चलें कि पिछले कुछ वर्षों से देश के विभिन्न हिस्सों से खबरें आ चुकी हैं कि कुछ संगठनों ने पार्कों में घुसकर प्रेमी जोड़ों की पिटाई कर दी है. इसी प्रकार की स्थिति से निपटने को लेकर पटना जिला प्रशासन ने सभी पार्कों और भ्रमणशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत कर दी है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details