बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों से आने वाले यात्रियों की बढ़ी संख्या, विमानों के फेरे में हुई बढ़ोतरी - पटना एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्रियों की भीड़

छठ को लेकर लोग अपने अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. इसलिए पटना एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों से आने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है (Passengers Arriving At Patna Airport). लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

By

Published : Oct 23, 2022, 5:52 PM IST

पटना:दीपावली और छठ को लेकर पटना एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों से बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं (Increase in number of passengers at Patna Airport). एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में भी लगातार भीड़ देखी जा रही है. जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी इसको लेकर पूरी तरह से सतर्क है. जो लोग पटना एयरपोर्ट पर आ रहे हैं, उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट से परिचालन का नया शेड्यूल जारी, रात सवा 10 बजे तक उड़ान भर सकेगा विमान

पटना एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्रियों की भीड़: जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बाहरी परिसर में भी विशेष टीम बनाकर निगरानी करना शुरू कर दिया है. ट्रैफिक संभालने से लेकर यात्री सुविधा को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोग भी जिला प्रशासन का मदद कर रहे हैं. आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर कई निजी विमान कंपनियों ने अपने फेरे भी बढ़ाए हैं, विमानों की संख्या में भी बढ़ोतरी की है. बड़ी संख्या में लोग दिल्ली मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद और चंडीगढ़ से पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं.

त्योहार को देखते हुए बढ़ाई गई विमानों की संख्या: पटना एयरपोर्ट से 52 जोड़ी विमानों का नियमित रूप से परिचालन किया जा रहा था, लेकिन यात्री संख्या बढ़ने के साथ ही इंडिगो ने अपने विमान की संख्या बढ़ा दी है और अलग से 4 जोड़ी विमान का परिचालन दिल्ली और अन्य रूट पर किया है. वहीं स्पाइस जेट भी मुंबई और पुणे रूट के लिए 2 जोड़ी विमानों को बढ़ाया है. एयरपोर्ट पर इससे कहीं अन्य जगह यात्रियों को जाने में कोई असुविधा नहीं हो, इसको लेकर भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विशेष वाहन की व्यवस्था की है.

एयरपोर्ट पर टैक्सी की व्यवस्था: कई निजी टैक्सी एजेंसियों को भी एयरपोर्ट में प्रवेश दिया जा रहा है. ऑनलाइन के माध्यम से भी टैक्सी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा एयरपोर्ट टर्मिनल से निकास द्वार तक यात्री इलेक्ट्रिक ऑटो से मात्र 10 रुपए देकर सफर कर सके, इसकी व्यवस्था की गई है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी की तैयारी: बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तक सफर करने के लिए टैक्सी और बैटरी संचालित ऑटो की व्यवस्था यात्रियों के लिए की गई है. जिसकी बुकिंग भी यात्री एयरपोर्ट पर आकर ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. इसको लेकर एयरपोर्ट के बाहर एक काउंटर भी बनाया गया है. इस बार हवाई सफर कर जो यात्री पटना आ रहे हैं, उन्हे अपने गंतव्य स्थान तक जाने में कोई असुविधा न हो इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी तैयारी की है.

ये भी पढ़ें- बंद से यात्री परेशान, वाहन नहीं मिलने के चलते पटना एयरपोर्ट पर फंसे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details