पटना सिटी:त्योहारों का मौसम आ गया है. बिहार में भी दीपावली और छठ को लेकर बाजार सज गए हैं. रंग-बिरंगी लाइट से पटना के बाजार गुलजार है लेकिन इस बार रंग बिरंगी लाइटों में एक आकर्षण करने वाला दीया लोगों को खूब भा रहा है, क्योंकि ये दीया ना ही तेल से जलते हैं और न ही घी से. ये दीया पानी से जलता. जिसके चलते लोग इस दीये (Demand For Water Lamps In Market) को खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आ गयी दिवाली: पटना के बाजारों में शराब की बोतल और रंग बिरंगी अंडे वाली LED लाइटों की खूब डिमांड
बाजार में आया पानी वाला दीया: दीपावली के मौके पर लोग घी और तेल का दीप जलाकर घरों को सजाते है, लेकिन महंगाई के चलते घी और तेल के दाम आम लोगों के बजट से बाहर होता जा रहा है. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के कारीगरों से लोकल फॉर वोकल के तर्ज पर समान बनाने की बात कही थी, उस मिशन को ध्यान में रखते हुए कारीगरों ने घी और तेल के बदले पानी से जलने वाली दीप को तैयार कर दिया.
पानी से जलने वाला दीया, आखिर कैसे? :अब सवाल ये है कि दीया पानी से कैसे जलता है? दरअसल, यह दीया पानी से नहीं, बल्कि बैटरी से जलता है. इसमें सेंसर लगा है, जो पानी के संपर्क में आने पर एक्टिव हो जाता है. ऐसे में यह दीया कुछ अलग हटकर है. और लोग भी इसे खूब खरीद रहे है.